देहरादून:विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले (uttarakhand assembly backdoor recruitment) में बर्खास्त 228 कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन (228 dismissed employees protest in dehradun) तीसरे दिन भी जारी रहा. विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों को जब पुलिस जबरन उठाने लगी तो इसका प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया. इस बीच उनकी पुलिस के जबरदस्त झड़प भी हुई. वहीं, इस दौरान दो महिलाकर्मी बेहोश हो गईं. पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और बाकी प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाकर एकता विहार स्थित धरना स्थल छोड़ दिया.
उधर, पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों में आक्रोश बढ़ गया. बर्खास्त कर्मचारी एकता विहार से पैदल मार्च निकालते हुए कोरोनेशन अस्पताल में धरना देने पहुंचे. वहां एसडीएम ने कर्मचारियों से बातचीत की. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें विधानसभा भवन के बाहर धरना देने की परमिशन दी जाए. हालांकि, एसडीएम से वार्ता के बाद बर्खास्त कर्मचारियों ने कोरोनेशन अस्पताल में धरना स्थगित कर दिया. इसी बीच कोरोनेशन अस्पताल में उपचार ले रही दोनों प्रदर्शनकारी महिलाओं को छुट्टी दे दी गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होता है तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
दरअसल, विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों का विधानसभा के पास बेमियादी धरना बुधवार को भी जारी है. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी (speaker ritu khanduri bhushan) पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब सब नियुक्तियां अवैध हैं तो कार्रवाई केवल साल 2016 के बाद नियुक्त कर्मचारियों पर ही क्यों की गई.
पढ़ें-विधानसभा बैकडोर भर्ती: बर्खास्त कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, लगाया ये इल्जाम