देहरादूनःउत्तराखंड राज्य गठन को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तराखंड सचिवालय में भी कर्मचारियों ने राज्य स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर सचिवालय कर्मियों ने सरकार से मांग की कि एटीएम बिल्डिंग को आंदोलनकारी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी के नाम से जाना जाए.
राज्य स्थापना दिवस पर सचिवालय संघ के अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य आंदोलकारियों और शहीदों को नमन किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हर साल की तरह इस बार भी सचिवालय की एटीएम बिल्डिंग पर सचिवालय संघ के कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.