उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज देवभूमि के दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, टिहरी, उत्तरकाशी और लक्सर में जनसभा को करेंगे संबोधित - कांग्रेस चुनावी रैली

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि एक राष्ट्रीय दल होने के नाते कांग्रेस का 134 साल पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है. ऐसे में सबसे पहला शंखनाद अगर चुनाव में किसी दल ने किया तो वह कांग्रेस है.

आज देवभूमि के दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

By

Published : Apr 7, 2019, 3:09 AM IST

देहरादून: बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तराखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी स्टार प्रचारकों की दौड़ में पीछे नहीं है. देवभूमि में राहुल गांधी की तीन रैलियों के बाद आज राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट यहां आ रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस पार्टी का मानना है कि प्रदेश में अगर लोकसभा चुनावो में किसी दल ने शंखनाद की शुरुआत की है तो वह है कांग्रेस.

पढ़ें- मायावती के मंच से उतरते ही कार्यकर्ता ने किया ये काम, देखते रह गए 'अखिलेश और मुलायम'

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि एक राष्ट्रीय दल होने के नाते कांग्रेस का 134 साल पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है. ऐसे में सबसे पहला शंखनाद अगर चुनाव में किसी दल ने किया तो वह कांग्रेस है. बता दें, बीते 16 मार्च को राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करके चुनावी शंखनाद की शुरुआत कर दी थी.

आज देवभूमि के दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शनिवार को राहुल गांधी ने तीन जनसभाओं को संबोधित किया, साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुपुत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उधम सिंह नगर में रैली को संबोधित किया, तो वहीं आज राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान सचिन पायलट टिहरी, उत्तरकाशी और लक्सर में जनसभा संबोधित करेंगे.

गरिमा दसोनी ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों द्वारा उत्तराखंड में की जा रही रैलियों से लगता है कि कांग्रेस के एक बढ़कर से एक नेता यहां आ रहे हैं और केंद्र के उदासीन कार्यकाल और कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details