देहरादून: राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में साहसिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा उन्हें खुशी है कि साहसी उत्साही उत्तराखंड को दुनिया के आदर्श स्थलों में से एक मान रहे हैं. तो वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद साहसिक पर्यटन पर आधारित अभियानों को व्यवस्थित करने के लिए कार्य कर रही है. ऐसे में इस तरह की गतिविधियां साहसिक प्रेमियों को उत्तराखण्ड आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.