उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: रामास्वामी बने सेवा का अधिकार के मुख्य आयुक्त

By

Published : Jun 13, 2020, 12:18 PM IST

उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एस रामास्वामी को सेवा का अधिकार के मुख्य आयुक्त नियुक्त करने के आदेश जारी किए. जिसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनके नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.

dehradun
एस रामास्वामी

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी अब उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नए मुख्य आयुक्त बनाए गए हैं. शुक्रवार देर शाम राजभवन से जारी हुए अनुमोदन में 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी को उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नए मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़े:देश को मिले 333 सैन्य अफसर, जानें किस प्रदेश से कितने कैडेट्स

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त पद पर आलोक कुमार जैन तैनात थे, जिनका कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब इस पद पर एस रामास्वामी की नियुक्ति कर दी गई है. उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी. यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष या फिर 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी. मुख्य आयुक्त के वेतन भत्ते और सेवा की अन्य शर्तें सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 के अनुरूप होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details