उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रस्किन बांड का जन्मदिन कल, बच्चों को तोहफे में मिलेगी 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' - Ruskin Bond's book for children

पद्मभूषण से सम्मानित और बच्चों के मशहूर लेखक रस्किन बांड का कल जन्मदिन है. इस मौके पर रस्किन बांड बच्चों के लिए एक और किताब तोहफे के रूप में लेकर आ रहे हैं.

Ruskin Bond's Birthday
रस्किन बॉंड का जन्मदिन कल

By

Published : May 18, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:53 PM IST

मसूरी: रस्किन बांड कल जब मसूरी के घर में अपना जन्मदिन मनाएंगे तो बच्चों के हाथों में तोहफे के रूप में उनकी नई किताब 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' होगी. उनके नजदीकी दोस्त और मसूरी में अरोड़ा कैंब्रिज बुक डिपो के मालिक सुनील अरोड़ा किताब का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं. रस्किन बॉंड की ये किताब उनके 86वें जन्मदिवस पर उनके नन्हें पाठकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

रस्किन बांड ने जन्मदिन से पहले ही घर की खिड़की से अपनी नई किताब 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट' दिखाकर विमोचन किया. लॉकडाउन के कारण जन्मदिन पर भी रस्किन बॉंड घर पर ही रहेंगे. उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी अपील की है कि किताब लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ये भी देखें:तस्वीरों में देखें भगवान तुंगनाथ की डोली का अद्भुत नजारा

रस्किन बांड को भारतीय लेखकों और खासतौर पर बच्चों के लिए लिखने वाले लेखकों में शीर्ष पर माना जाता है. उनका पहला उपन्यास 'द रूम ऑन द रूफ' था. ये उपन्यास उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही लिख दिया था. इसके लिए रस्किन बॉंड को 1957 में जॉन लेवेलिन राइस मेमोरियल पुरस्कार मिला. अब तक वो कई उपन्यास, 500 से ज्यादा लघु कथाएं, अनेक निबंध और कविताएं लिख चुके हैं. रस्किन बॉंड को साहित्य में उनके योगदान के लिए अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं.

रस्किन बांड को मिले पुरस्कार और सम्मान

  • जॉन लेवेलिन राइस मेमोरियल पुरस्कार 1957 में
  • साहित्य अकादमी सम्मान 1992 में
  • पद्मश्री सम्मान 1999 में
  • पद्मभूषण सम्मान 2014 में

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN 4.0 का उत्तराखंड पर क्या पड़ेगा असर, जानिए राजनीतिक दलों की राय

रस्किन बांड के उपन्यासों पर बन चुकी हैं फिल्में

रस्किन बांड की रचना 'फ्लाइट ऑफ़ पिजन्स' (कबूतरों की उड़ान) और 'एंग्री रिवर' (अप्रसन्न नदी) नामक कई उपन्यासों पर फिल्में बन चुकी हैं. फिल्म अभिनेता/निर्माता शशि कपूर और निर्देशक श्याम बेनेगल ने 80 के दशक में 'फ्लाइट ऑफ पिजन्स' पर 'जुनून' नाम से फिल्म बनाई थी. निर्देशक/निर्माता विशाल भारद्वाज ने उनकी रचना 'सुज़ैन सेवेन हसबैंड' पर '7 खून माफ' जैसी रोमांटिक-थ्रिलर के साथ बाल-कथा 'द ब्लू अंब्रेला' नाम से भी हास्य फिल्म बनाई.

रस्किन बांड का परिचय

  • जन्म 19 मई 1934 को हिमाचल प्रदेश के कसौली में
  • माता का नाम एरिथ क्लार्के, पिता का नाम अब्रे बांड
  • बहन का नाम इलन बांड और भाई का नाम विलियम बांड है
  • रस्किन बांड का पालन-पोषण दादी ने किया
  • शिमला, जामनगर, मसूरी, देहरादून तथा लंदन में रहे
  • रस्किन बांड ने शादी नहीं की
  • रस्किन बांड की करीब 70 किताबें छप चुकी हैं

रस्किन बांड की कुछ प्रसिद्ध रचनाएं

  • अंधेरे में एक चेहरा
  • उड़ान
  • एडवेंचर्स ऑफ़ रस्टी
  • छत पर वह कमरा
  • दिल्ली अब दूर नहीं
  • नाइट ट्रेन एट देओली
Last Updated : Jun 17, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details