मसूरी: पहाड़ों की रानी में पद्मश्री और पद्मभूषण विश्व विख्यात लेखक रस्किन बॉन्ड का 89 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मसूरी माल रोड स्थित कैंब्रिज बुक डिपो पर आयोजित कार्यक्रम में रस्किन बॉन्ड ने प्रशंसकों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इसी बीच प्रशंसकों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. साथ ही उनकी किताब ऑल टाइम फेवरेट नेचर स्टोरीज का विमोचन भी किया गया.
HAPPY BIRTHDAY Ruskin Bond: मसूरी में धूमधाम से मनाया 89वां जन्मदिन, प्रशंसकों ने केक काटकर दी बधाई - मसूरी की ताजा खबरें
मसूरी में विश्व विख्यात लेखक रस्किन बॉन्ड का 89 वां जन्मदिन बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर रस्किन बॉन्ड के प्रशंसक उनके साथ रहे और उनकी लंबी उम्र की हुआ मांगी.
![HAPPY BIRTHDAY Ruskin Bond: मसूरी में धूमधाम से मनाया 89वां जन्मदिन, प्रशंसकों ने केक काटकर दी बधाई Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18546119-thumbnail-16x9-ccc.jpg)
रस्किन बॉन्ड ने बताया कि उनके जीवन का एक साल और कम हो गया है. वह बहुत भाग्यशाली हैं कि वह मसूरी में रह रहे हैं. पिछले 50 सालों से वह अपने प्रशंसकों के लिए कई किताबें लिख चुके हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी की स्वच्छ वातावरण और खूबसूरत पर्यावरण के कारण वह इतने दिन तक जिंदा है. कोरोना कॉल पूरी दुनिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. कोरोना काल में उन्होंने घर पर रहकर कई किताबें लिखी हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ऑर्गेनिक सेक्टर में कोरोनाकाल के बाद उछाल, पहले पायदान पर पहुंचा
उन्होंने युवकों को मैसेज देते हुए कहा कि वर्तमान में कंपटीशन का दौर है. नई टेक्नोलॉजी है,लेकिन मेहनत करने की जरूरत है. बच्चे अपने भविष्य को लेकर पहले से ही लक्ष्य निर्धारित कर लें कि उनको अपनी जिंदगी में करना क्या है और अगर निर्धारित करने में ज्यादा देर हो जाती है, तो उसे भविष्य निर्माण में खासी दिक्कत होती है. इसके अलावा उन्होंने मसूरी में लगातार हो रहे निर्माण को लेकर चिंता जाहिर की है कि जिस गति से मसूरी में निर्माण हो रहा है. उससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. ऐसे में उन्होंने लोगों से वातावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:25 मई से देहरादून-नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी उत्तराखंड की पहली Vande Bharat ट्रेन, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी