देहरादून:होली के मौके पर फ्लाट्स और ट्रेन कोई जगह उपलब्ध नहीं है. वहीं, बसों में भी यात्रियों को सफर करना भारी पड़ रहा है, क्योंकि बसों में पैर रखने की जगह नहीं है. जो लोग फ्लाट्स से घर जाने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है. क्योंकि देहरादून से दिल्ली या अन्य जगह जानें वाली सभी फ्लाइट्स की बुकिंग फुल हो चुकी है.
पढ़ें-होली पर राग और रंगों का नहीं देखा होगा ऐसा तालमेल, चंद राजवंश से चली आ रही ये परंपरा
बता दें कि फेस्टिव सीजन के चलते करीब एक महीने पहले ही सभी ट्रेनों को टिकट बुक होनी शुरू हो गई थी. लिहाजा, देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, ऐसे में लोगों के पास बस का ही सहारा था. लेकिन बसों में भी हालात बहुत खराब है. आलम ये है कि बसों में भी पैर रखने की जगह नहीं बची है.
इसके अलावा फ्लाइट्स का भी बुरा हाल है. देहरादून से दिल्ली के लिए रोजाना करीब 10 फ्लाइट्स उड़ान भरती है, जिसमें से अधिकांश फ्लाइट्स फुल हो चुकी है. जिन फ्लाइट्स में कुछ सीटें बची हुई है उनका किराया करीब दोगुना हो चुका है. साथ ही 23 मार्च को दिल्ली से देहरादून आने वाली सभी फ्लाइट्स भी अभी से फुल हो चुकी है.
उत्तराखंड ई-टिकटिंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर राणा ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को दिल्ली जाने वाली सभी फ्लाइट्स फुल है. साथ ही उनका किराया भी काफी बढ़ चुका है. वहीं, 23 मार्च को दिल्ली से देहरादून आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया फ्लाइट्स भी पूरी तरह से पैक है.