देहरादून:लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना श्रमिकों को करना पड़ रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने भी इन्हें राहत दी है. उत्तराखंड सरकार ने श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपए ट्रांसफर किए. लेकिन देहरादून में 150 पंजीकृत मजदूरों के खाते में अभी तक कोई भी पैसा नहीं आया है. इससे सरकारी दावों पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
श्रम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप देहरादून जिले में लगभग 20 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये जमा करा दिए गए हैं. लेकिन आरोप है कि देहरादून के कैनाल रोड स्थित लगभग 150 पंजीकृत मजदूरों के खाते में अभी तक कोई भी पैसा नहीं आया है.