उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर फैल रही लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह, अधिकारियों में रोष - Lachhiwala Flyover collapse news is false

डोईवाला में लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जिसको लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है.

Doiwala Lachhiwala Flyover
Doiwala Lachhiwala Flyover

By

Published : Jun 20, 2021, 6:44 AM IST

डोईवाला:सोशल मीडिया पर लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह फैलने के बाद शासन-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में डोईवाला उपजिलाधिकारी और एनएच के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया.

बता दें, शुक्रवार को लच्छीवाला फ्लाईओवर के नजदीक लिंक रोड की सपोर्टिंग दीवार के पत्थर तेज बारिश के चलते दरक गए थे. लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया में फ्लाईओवर के गिरने की झूठी खबर फैला रहे हैं, जिस पर डोईवाला उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान और कार्यदायी कंपनी एटलस के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है.

लच्छीवाला फ्लाईओवर के गिरने की अफवाह झूठी.

उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि फ्लाईओवर के गिरने की भ्रामक खबर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे लिंक रोड की सपोर्टिंग दीवार के कुछ पत्थर दरक गए और सपोर्टिंग दीवार में दरारें आ गई, जिसे संबंधित विभाग इसे ठीक करने में जुटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात में कोई बाधा उत्पन्न नहीं है.

पढे़ं- गंगा दशहरा का पावन पर्व आज, बाहरी श्रद्धालु नहीं लगा पाएंगे आस्था की डुबकी

कार्यदायी कंपनी एटलस के अधिकारी लोकेश देशवाल ने बताया कि लिंक रोड के सपोर्टिंग दीवार के कुछ पत्थर बारिश से निकल गए थे. उनको ठीक किया जा रहा है और अभी सपोर्टिंग दीवार को और पक्का किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग फ्लाईओवर के गिरने की खबर फैला रहे हैं, जो ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details