देहरादून:कोरोना वायरस के खौफ के साथ कई ऐसी अफवाहें भी हैं, जो लोगों के बीच फैलती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून से भी सामने आया है. यहां जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि कोरोना वायरस के चलते जिले की सभी सब्जी मंडियों को बंद किया जा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सब्जी मंडी या फिर खाद्यान्न आपूर्ति संबंधित दुकानों, प्रतिष्ठानों और मंडियों को बंद किए जाने की कोई योजना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील भी की.
पढ़ें-गैरसैंण पर बोले CM रावत- पहाड़ी राज्यों के अनुभव से बनेगा विकास का रोड मैप
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार और प्रशासन एक्शन मोड पर है, लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर मंडी और दुकानों के बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है. जिस कारण आम जनता परेशान हो रही है, कई लोगों ने अभी से राशन इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है. इसी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने सभी को ऐसी अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि अगर आगे ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि खाद्यान्न आपूर्ति संबंधित दुकानों प्रतिष्ठानों और मंडियों को बंद किए जाने की कोई योजना नहीं है, ये सभी आम जनता के लिए निरंतर खुली रहेंगी.