उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर, चंपावत रहा फिसड्डी - सीबीएसई रिजल्ट में रुद्रप्रयाग ने किया टॉप

CBSE बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिलों की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग ने टॉप किया है. चंपावत जिला फिसड्डी रहा है.

rudraprayag-tops-in-cbse-result-2021
CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर

By

Published : Jul 30, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 8:21 PM IST

देहरादून: सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. देहरादून रीजन में 98.64 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. बात अगर जिलेवार परीक्षा परिणामों की करें तो इसमें रुद्रप्रयाग जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. दूसरे नंबर पर बागेश्वर, तीसरे नंबर पर अल्मोड़ा रहा.

रुद्रप्रयाग में छात्राओं का पास प्रतिशत 98.57 रहा. बात अगर लड़कों की करें तो ये 99.07 प्रतिशत रहा. बागेश्वर में लड़कियों का पास प्रतिशत 100% रहा. यहां लड़कों का पास प्रतिशत 97.93 रहा. चमोली में लड़कियों का पास प्रतिशत 96.25 रहा. लड़कों का प्रतिशत 92. 83 रहा.

CBSE रिजल्ट में रुद्रप्रयाग टॉप पर

पढ़ें-CBSE Results 2021: देहरादून रीजन के 12वीं के नतीजे घोषित, शताक्षी ने किया टॉप

देहरादून का बात करें तो यहां लड़कियों ने बाजी मारी. यहां लड़कियों का पास प्रतिशत 96.95 रहा, जबकि लड़कों का 94.84 रहा. हरिद्वार में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.92 रहा. जबकि लड़कों का आंकड़ा 93.55 % रहा. वहीं, बात अगर चंपावत की करें तो यहां का पास प्रतिशत और जिलों से कम रहा. यहां 81.95% लड़कियां पास हुई, जबकि लड़कों का प्रतिशत 85.25 रहा.

चंपावत रहा फिसड्डी
Last Updated : Jul 30, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details