मसूरी: सोमवार को मसूरी नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक हुई. बैठक में अतिक्रमण के मुद्दें पर सभासद जसवीर कौर और गीता कुमाई के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया कि वे पालिका की जमीन पर अतिक्रमण करावा रहे हैं. हालांकि बाद में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के बीच में आने के बाद मामला शांत हुआ. पालिका अध्यक्ष गुप्ता ने सभासदों को हिदायत दी कि बोर्ड बैठक में कोई भी निजी मामला लेकर न आए. बोर्ड बैठक में सिर्फ विकास के मुद्दें पर ही बात की जाए. सभी सभासद बोर्ड बैठक की मर्यादा का पालन करें.
जानकारी के मुताबिक सभासद जसवीर कौर ने गीता कुमाई पर मसूरी कैमल बैक रोड पर पालिका की संपत्ति कब्जा करने का आरोप लगाया. साथ ही सभासद दर्शन सिंह रावत और प्रताप पवार ने अध्यक्ष गुप्ता पर आरोप लगाया कि वे पालिका की भूमि पर किए गए कब्जों की जानकारी और उस पर कार्रवाई की सूचना बोर्ड को नहीं दे रहे है.