उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: अतिक्रमण के मुद्दे पर बोर्ड बैठक में हंगामा, सभासदों का पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप - मसूरी न्यूज

अतिक्रमण के मुद्दे पर कुछ सभासदों ने मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भी गंभीर आरोप लगाए है.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Jul 27, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:02 PM IST

मसूरी: सोमवार को मसूरी नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक हुई. बैठक में अतिक्रमण के मुद्दें पर सभासद जसवीर कौर और गीता कुमाई के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया कि वे पालिका की जमीन पर अतिक्रमण करावा रहे हैं. हालांकि बाद में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के बीच में आने के बाद मामला शांत हुआ. पालिका अध्यक्ष गुप्ता ने सभासदों को हिदायत दी कि बोर्ड बैठक में कोई भी निजी मामला लेकर न आए. बोर्ड बैठक में सिर्फ विकास के मुद्दें पर ही बात की जाए. सभी सभासद बोर्ड बैठक की मर्यादा का पालन करें.

अतिक्रमण के मुद्दे पर बोर्ड बैठक में हंगामा.

जानकारी के मुताबिक सभासद जसवीर कौर ने गीता कुमाई पर मसूरी कैमल बैक रोड पर पालिका की संपत्ति कब्जा करने का आरोप लगाया. साथ ही सभासद दर्शन सिंह रावत और प्रताप पवार ने अध्यक्ष गुप्ता पर आरोप लगाया कि वे पालिका की भूमि पर किए गए कब्जों की जानकारी और उस पर कार्रवाई की सूचना बोर्ड को नहीं दे रहे है.

पढ़ें-मसूरी नगर पालिका की भूमि पर कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

सभासदों के आरोपों पर पालिका अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पालिका का भूमि पर कब्जा करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details