उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्रः हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का चौथा दिन, सरकार ने हरीश रावत को ठहराया जिम्मेदार

मदन कौशिक का कहना है कि हरीश रावत के बयान के बाद ही कांग्रेस विधायकों ने सोमवार सदन में हंगामा किया है. तीन दिनों से सदन की कार्यवाई बहुत अच्छे तरीके से चली है. तीन दिनों तक विपक्ष ने सदन में कोई हंगामा नहीं किया.

uttarakhand assembly
उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Dec 9, 2019, 4:49 PM IST

देहरादून: चौथे दिन उत्तराखंड विधानसभा का शाीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया. संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इस हंगामे का जिम्मेदार हरीश रावत को बताया. मंत्री कौशिक ने कहा कि विपक्ष पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से सदन में भागीदारी कर रहा था. लेकिन हरीश रावत के बयान के बाद चौथे दिने सोमवार को विपक्ष में सदन नहीं चलने दिया.

विपक्ष के हंगामे के चलते चौथे दिन सदन में प्रश्नकाल नहीं चला. भोजन अवकाश तक सदन लगातार पांच बार स्थगित किया गया. विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि श्राइन बोर्ड को लेकर विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया गया और चुपचाप से विधेयक सदन में लाया गया है.

सदन में विपक्ष का हंगामा

पढ़ें- शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में पास हुआ अनुपूरक बजट

सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इस पूरे हंगामे का जिम्मेदार कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत को ठहराया है. बता दें कि शनिवार को हरीश रावत ने ट्वीट कर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह को विधानसभा में श्राइन बोर्ड का मुद्दा उठाने पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायकों को सदन में ज्यादा चौकन्ना और सचेत रहने के लिए भी कहा है. हरीश रावत सीधे-सीधे कांग्रेसी विधायकों की सदन में रणनीति पर निशाना साध रहे हैं.

इसी को लेकर मंत्री मदन कौशिश सोमवार को ये बयान दिया. मदन कौशिश का कहना है कि हरीश रावत के बयान के बाद ही कांग्रेस विधायकों ने सोमवार सदन में हंगामा किया है, वरना तीन दिनों से सदन की कार्यवाई बहुत अच्छे तरीके से चली है. तीन दिनों तक विपक्ष ने सदन में कोई हंगामा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details