उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप - ऋषिकेश न्यूज

कंडारी चिकित्सालय में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

महिला की मौत पर हंगामा

By

Published : May 9, 2019, 11:48 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले को बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कंडारी चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार तपोवन सराय के रहने वाले कृष्णा ने बताया कि उनकी 45 वर्षीय मां सुमित्रा अपेंडिक्स की बीमारी से पीड़ित थीं. जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था. महिला को ऑपरेशन के लिए कंडारी चिकित्सालय लाया गया जहां पर ऑपरेशन के दौरान तबीयत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने जॉलीग्रांट रेफर किया, लेकिन जॉलीग्रांट पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मृतक के बेटे का कहना है कि सोहेब नाम के सर्जन ने ऑपरेशन में लापरवाही की जिस वजह से उसकी मां की मौत हुई.

वहीं अस्पताल के संचालक डॉ. उमेश कंडारी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महिला के ऑपरेशन के दौरान हालत खराब हो गई थी जिस वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई. इसमें अस्पताल प्रशासन की कोई भी गलती नहीं है.

दूसरी ओर इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों और अस्पताल प्रशासन में विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः पौड़ी की जनता ध्यान दे, कुत्ता या बंदर काटे तो नहीं आना जिला अस्पताल

वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details