देहरादून: राज्य सरकार द्वारा कॉमर्शियल वाहनों के तीन महीने का टैक्स माफ किया गया है. इसके साथ ही अब कॉमर्शियल वाहन संचालको को आरटीओ विभाग नहीं जाना पड़ेगा. कॉमर्शियल वाहनों के टैक्स माफी का काम ऑनलाइन किया जायेगा. आरटीओ ने एनआईसी से इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कने को कहा है. एनआईसी से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद टैक्स माफी का काम आसान हो जाएगा. जिससे वाहन संचालको को काफी सहूलियत मिलेगी.
टैक्स माफी के बाद जिले में करीब 40 हजार कमर्शियल वाहन संचालको को फायदा मिला है. ऐसे में आरटीओ दफ्तर पहुंचने वालों की संख्या को देखते हुए इसे आनलाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही इतनी भीड़ में कोरोना की गाइडलाइन के नियमों का पालन करा पाना भी मुश्किल हैं. जिसे देखते हुए आरटीओ ने एनआईसी से इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कने को कहा है.