देहरादून: उत्तराखंड में आज से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. ऐसे में आरटीओ की ओर से चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. इसके तहत कोई भी व्यावसायिक वाहन चालक घर बैठे ही ऑनलाइन ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्रीन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए विशेष वेबसाइट www.greencard.gov.in तैयार की गई है. इस वेबसाइट के माध्यम से चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहन चालक और संचालक ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छोटे वाहनों जैसे टैक्सी-मैक्सी इत्यादि के लिए ₹400 का शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि बड़े वाहन जैसे मिनी बस इत्यादि के लिए ₹600 निर्धारित है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा शुरू, SOP जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती
ग्रीन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के दौरान वाहन चालक को ऑनलाइन फॉर्म में अपने वाहन से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे वाहन के रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस, टैक्स के कागजात, फिटनेस पेपर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और वाहन चालक के हिल एंडोर्समेंट लाइसेंस की स्कैन कॉपी लगानी होगी. सभी कागजात सही पाए जाने पर अगले दिन आरटीओ दफ्तर में वाहन के निरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वाहन स्वामी को ग्रीन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.