देहरादूनःकोरोना संकटकाल में एक ओर वाहनों की बिक्री में भारी कमी दर्ज की जा रही है. जबकि, दूसरी ओर ऑटोमोबाइल सेक्टर को हुए नुकसान का सीधा असर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भी पड़ रहा है. अभी तक महज 34 करोड़ का ही राजस्व मिल पाया है.
संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून की बात करें तो इस साल जून महीने से लेकर अब तक 9,300 वाहन ही पंजीकृत हो पाए हैं. जबकि, बीते साल जून से लेकर सितंबर महीने तक करीब 12,000 वाहनों का पंजीकरण किया गया था. जिससे 39 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, लेकिन इस बार वाहनों के पंजीकरण में आई कमी की वजह से महज 34 करोड़ का राजस्व ही मिल पाया है.