देहरादून: राजधानी देहरादून में एक ओर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर जुगाड़ वाहन (Jugaad vehicles in Dehradun) भी तेजी से सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब संभागीय परिवहन विभाग ने देहरादून की सड़कों पर दौड़ रहे जुगाड़ वाहन पर सख्ती से कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इसके लिए जल्द ही जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर विभाग स्पेशल अभियान चलाएगा. वहीं इन वाहनों के चलते परिवहन विभाग को रोजाना हजारों रुपये के राजस्व का चूना भी लग रहा है.
रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे जुगाड़ वाहन, सख्ती से निपटेगा विभाग - Dehradun RTO
रोजाना बाइक के पीछे रिक्शानुमा बॉडी लगाकर कई क्विंटल के वजन में माल लोड होकर यह शहर की सड़कों पर फर्राटा भरते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है. संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध जुगाड़ वाहन पर परिवहन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है.
बता दें कि इन मॉडिफाइड वाहनों पर सीमेंट और सरिया जैसा सामान लोड कर, परिवहन किया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है. संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध जुगाड़ वाहन पर विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है. लेकिन इसके बावजूद वाहन चालक बाज नहीं आते हैं. वहीं, अब संभागीय परिवहन विभाग मामले पर सख्ती दिखाते हुए वाहन चालकों के साथ ही जो लोग इन वाहनों के जरिए अपना सामान लोड करवाते हैं, उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
आरटीओ प्रशासन, सुनील शर्मा (Dehradun RTO) का कहना है कि साइकिल रिक्शा पर मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर का इंजन लगाकर मॉडिफाई किये गए वाहन अवैध हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के साथ ही उन हार्डवेयर की दुकानों के मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी, जहां से इसके लिए लोहा और संबंधित सामान मुहैया कराया जाता है. वहीं, आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि तमाम जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जो पुराने वाहन हैं उनको मॉडिफाइड कर इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में इन जुगाड़ वाहनों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया जाएगा.