उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'वाहन' और 'सारथी' रोकेंगे कैफे संचालकों की मनमानी, ऐसा करने से नहीं कटेगी जेब - साइबर कैफे

आरटीओ विभाग के VAHAN और SARATHI सॉफ्टवेयर के सीएससी से जुड़ने के बाद आवेदक मात्र 30 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन हस्तांतरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, फिटनेस शुल्क समेत कर भुगतान के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे CSC सेंटर

By

Published : May 20, 2019, 9:25 PM IST

देहरादूनः आरटीओ विभाग से संबंधित कोई भी कागजात अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आरटीओ विभाग NIC (National Informatics Centre) के VAHAN और SARATHI सॉफ्टवेयर से सीएससी सेंटर को जोड़ने की कवायद में है. ये कदम आरटीओ विभाग ने लोकल साइबर कैफे मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए उठाया है.

वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे CSC सेंटर.

दरअसल, बीते लंबे समय से आरटीओ विभाग को साइबर कैफे मालिकों द्वारा डीएल बनवाने समेत कई दस्तावेजों के लिए 200 से 300 रुपये का शुल्क वसूलने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्राहकों से लूट पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एक अलग कदम उठाया है. सीएससी से जुड़ने के बाद आवेदक मात्र 30 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन हस्तांतरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, फिटनेस शुल्क समेत कर भुगतान के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढे़ंःमतगणना की सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पायेगा पर, तीन घेरे में होगी काउंटिंग


वहीं, आरटीओ दिनेश पठोई में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर कैफे मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आरटीओ विभाग अपने वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर से CSC सेंटर्स को जोड़ रहा है. शुरुआती चरण में राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित 5 सीएससी सेंटर को जोड़ा जा रहा है. जल्द ही शहर के अन्य सीएससी सेंटर को भी वाहन और सारथी सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. जिससे ऑनलाइन आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए साइबर कैफे वालों को मोटी रकम नहीं देनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details