देहरादूनः आरटीओ विभाग से संबंधित कोई भी कागजात अब कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आरटीओ विभाग NIC (National Informatics Centre) के VAHAN और SARATHI सॉफ्टवेयर से सीएससी सेंटर को जोड़ने की कवायद में है. ये कदम आरटीओ विभाग ने लोकल साइबर कैफे मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए उठाया है.
दरअसल, बीते लंबे समय से आरटीओ विभाग को साइबर कैफे मालिकों द्वारा डीएल बनवाने समेत कई दस्तावेजों के लिए 200 से 300 रुपये का शुल्क वसूलने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्राहकों से लूट पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने एक अलग कदम उठाया है. सीएससी से जुड़ने के बाद आवेदक मात्र 30 रुपये का शुल्क देकर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीयन हस्तांतरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, फिटनेस शुल्क समेत कर भुगतान के लिए आवेदन कर सकते हैं.