देहरादून: मसूरी में नियमों को ताक पर रखते हुए स्थानीय लोग पर्यटकों को प्राइवेट वाहन किराए पर दे रहे हैं. जिसे लेकर आरटीओ विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. वहीं मामले का संज्ञान लेते लेते हुए विभाग ने मसूरी रोड पर चेकिंग के लिए प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि दो पहिया वाहन सिर्फ कॉमर्शियल लाइसेंस लेने पर ही किराए पर दे सकते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से मसूरी क्षेत्र के आसपास प्राइवेट दो पहिया वाहनों को किराए पर देने की शिकायतें आ रही थी. उन्होंने बताया कि ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है.