उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियमों को ताक पर रख सैलानियों को उपलब्ध कराए जा रहे निजी वाहन, सख्त कार्रवाई के निर्देश - Two Wheelers

मसूरी में नियमों को ताक पर रखते हुए स्थानीय लोग यहां आने वाले पर्यटकों को प्राइवेट वाहन किराए पर दे रहे हैं. जिनके खिलाफ प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

मसूरी में आरटीओ विभाग के नियम ताक पर.

By

Published : Nov 20, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 1:36 PM IST

देहरादून: मसूरी में नियमों को ताक पर रखते हुए स्थानीय लोग पर्यटकों को प्राइवेट वाहन किराए पर दे रहे हैं. जिसे लेकर आरटीओ विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. वहीं मामले का संज्ञान लेते लेते हुए विभाग ने मसूरी रोड पर चेकिंग के लिए प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मसूरी में आरटीओ विभाग के नियम ताक पर.

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि दो पहिया वाहन सिर्फ कॉमर्शियल लाइसेंस लेने पर ही किराए पर दे सकते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से मसूरी क्षेत्र के आसपास प्राइवेट दो पहिया वाहनों को किराए पर देने की शिकायतें आ रही थी. उन्होंने बताया कि ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है.

ये भी पढ़े:चारधाम के कपाट बंद, इस सीजन में तीर्थयात्रियों ने रचा नया कीर्तिमान

मामला संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में प्रवर्तन अधिकारियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही बताया कि कुछ प्राइवेट बसों की भी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details