देहरादून :आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कई बार सड़कों पर मौजूद तीव्र मोड़ या सड़क की खस्ता हालत की वजह से भी बढ़ जाती हैं. इसी को देखते हुए आरटीओ देहरादून की ओर से जनपद में कुछ ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं .
यहां बात हो रही है ब्लैक और वल्नरेबल स्पॉट की. देहरादून संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से जनपद देहरादून में कुल 49 ब्लैक और 99 वल्नरेबल स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. इसमें देहरादून मुख्य शहर से लेकर, मसूरी, ऋषिकेश और चकराता तक का क्षेत्र शामिल है . एआरटीओ ( प्रवर्तन) देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ब्लैक स्पॉट उन स्पॉट को कहा जाता है जहां बीते 3 सालों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हों.