देहरादून: राजधानी में परिवहन विभाग की तीन टीमें 18 अक्टूबर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरुक कर रही हैं. इस अभियान के तहत सैकड़ों वाहनों के चालान भी किए जा चुके हैं. परिवहन विभाग का ये अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
इस अभियान के तहत नए एमवी एक्ट के नियमों का प्रचार भी किया जा रहा है. कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें:शहर में छोटे और बड़े वाहन उड़ा रहे मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां, पुलिसकर्मियों के वाहन भी नहीं पीछे
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि 18 अक्टूबर से देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चल रहा है. इस के तहत ही मसूरी क्षेत्र में भी अभियान जारी है. नियमों का पालन न करने पर कुल 228 चालान और 18 गाड़ियों को सीज किया गया है. ये अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना है. साथ ही नए एमवी एक्ट की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है.