देहरादून:नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही प्रदेशभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में आरटीओ विभाग कई मुख्य चौराहों पर लोगों को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दे रहा है. इसके बावजूद आम जनता यातायात नियमों का पालन नहीं कर रही है.
मोटर साइकिल सवार का कटा 13 हजार का चालान. देहरादून में जागरूकता अभियान चलाते हुए आरटीओ विभाग नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है. जागरूकता अभियान के दौरान आरटीओ विभाग ने एक मोटरसाइकिल सवार के पास वाहन से सम्बंधित कोई भी कागजात न होने पर 13 हजार का चालान किया. वहीं, इस दौरान आरटीओ विभाग ने कुल 15 वाहनों के चालान किये.
पढ़ें:पंचायत चुनावः 'छोटी सरकार' चुनने को लेकर वोटरों में दिखा खासा उत्साह
नया एमवी एक्ट लागू होने के बाद आरटीओ विभाग ने 10 अक्टूबर से नए एमवी एक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए अभियान चलाया है. जिसमें लोगों को नए नियमों को लेकर डबल हेलमेट और जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने के लिए कहा गया. इस अभियान के दौरान खुद एआरटीओ अरविंद पांडे भी मौजूद रहे.
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत मोटरसाइकिल सवार का 13 हजार का चालान किया गया. वहीं, अन्य 15 वाहनों के भी चालान किए गये.