उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में RTI कार्यकर्ता पर महिला कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप, राज्यपाल और महिला आयोग से शिकायत - Right to Information Act

देहरादून में बागवानी मिशन और राजकीय उद्यान सर्किट में कार्यरत महिला ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले शख्स पर बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने राज्यपाल से लेकर महिला आयोग और कैंट थाना पुलिस से शिकायत की है.

dehradun
ऋषिकेश

By

Published : Sep 1, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:58 AM IST

देहरादून:बागवानी मिशन और राजकीय उद्यान सर्किट देहरादून में कार्यरत महिला ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले शख्स पर बदसलूकी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत राज्यपाल से लेकर महिला आयोग और कैंट थाना पुलिस से की है.

जानकारी के मुताबिक विभाग के निदेशक कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि हल्द्वानी स्थित काठगोदाम निवासी दीपक करगेती (Deepak Kargeti) सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी को लेकर देहरादून में कार्यालय पहुंचे. इसबीच विभागीय अधिकारियों के साथ दीपक से बातचीत हुई. आरोप है कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई तमाम जानकारियां उपलब्ध कराने के बावजूद दीपक ने संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में बदसलूकी की. अधिकारियों के सामने ही छेड़छाड़ करते हुए धमकी भी दी.
पढ़ें- भतरौंजखान में मारपीट के आरोपी 14 लोग गिरफ्तार, रात में किया था बवाल

पीड़िता ने खुद के साथ हुई बदसलूकी से परेशान होकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के साथ ही पुलिस से इस बाबत शिकायत की है. पुलिस से शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. विभागीय निदेशक हरविंदर सिंह ने बताया कि आरटीआई के तहत मांगी गई तमाम जानकारियां उपलब्ध करा दी गई थीं. बावजूद, संबंधित व्यक्ति ने कार्यालय पहुंचकर महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की. लिहाजा उसके खिलाफ महिला कर्मचारी ने शिकायत दी है.

Last Updated : Sep 1, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details