डोईवालाः देहरादून जिले के डोईवाला रेलवे स्टेशन का विस्तार तो कर दिया गया, लेकिन इस रेलवे स्टेशन पर कोई भी मुख्य ट्रेन नहीं रुकती है. जबकि, यहां पर कई बड़े संस्थान और अस्पताल हैं. इतना ही नहीं अगर किसी को दिल्ली आदि जाना होता है तो उन्हें देहरादून या हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी पड़ती है. ऐसे में यहां पर ट्रेनों के ठहराव की मांग चल रही है. बकायदा आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र सौंपा है.
बता दें कि डोईवाला एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. यहां पर बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर, एसएसबी, आईटीबीपी जैसे संस्थान, हिमालयन अस्पताल, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, नामी कॉलेज-विश्वविद्यालय, लालतप्पड़ इंडट्रियल एरिया स्थित हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बीमार और दिव्यांगजनों को होती है. मरीजों को इलाज कराने अगर दिल्ली जाना हो तो उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए देहरादून या फिर हरिद्वार का रुख करना पड़ता है.
डोईवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग. ये भी पढ़ेंःदेहरादून-इंदौर व देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की जल्द मिल सकती है अनुमति
आरटीआई कार्यकर्ता अजय कुमार ने बताया कि डोईवाला रेलवे स्टेशन पर ज्यादातार ट्रेनें नहीं रुकती हैं. ऐसे में डोईवाला वासियों और दिल्ली या अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बताया कि उन्होंने बीते 13 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि डोईवाला स्टेशन पर नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेनों का 2 मिनट का स्टॉपेज होना चाहिए.
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी डोईवाला रेलवे स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. उनका कहना है यहां पर ट्रेनों के न रुकने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्हें अतिरिक्त दूरी तय कर यहां से गुजरने वाले ट्रेनों को पकड़ना पड़ता है. उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मामले में विचार किया जा रहा है. जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा.