देहरादून:लंबे समय से विभिन्न कारणों से स्थगित होती जा रही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की अहम बैठक अब फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने जा रही है. जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. ऐसे में 10 साल पुराने वाहनों को भी एनजीटी के आदेशों के बाद सड़क से बाहर करने का फैसला लिया जा सकता है.
आरटीए की बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि यह बैठक अब आगामी 10 फरवरी को होने जा रही है. जिसमें परिवहन सेवाओं के सुदृीकरण और बढ़ोतरी पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में एनजीटी के आदेशों के तहत 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को सड़क से बाहर करने पर फैसला लिया जा सकता है.
10 फरवरी को होगी RTA की बैठक. बता दें कि अगर एनजीटी के आदेशों पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से पूरी तरह अमल किया जाता है तो इससे राजधानी देहरादून में दौड़ने वाली कई सिटी बसें, विक्रम और टैक्सियां सड़क से बाहर हो जाएंगी. जिससे परिवहन व्यवसाय से जुड़े हज़ारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
पढ़ें- कमर्शियल हाउस टैक्स जमा करने का आखिरी मौका, 31 जनवरी के बाद नहीं मिलेगी 25% की छूट
वहीं, इस बार आरटीए की बैठक में नए परमिट जारी करने पर भी फैसला हो सकता है. जिसमें दून-सेलाकुई सिटी बस के अलावा दून-कालसी मार्ग पर निजी बसों को परमिट दिए जाने का मामला शामिल है. इसके अलावा अन्य रूटों पर भी सिटी बस की संख्या बढ़ाने पर भी इस बैठक में फैसला लिया जा सकता है.