उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन की डबल डोज लगवाने वालों को राहत, RT PCR नहीं दिखानी होगी

पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके बाहर से आने वाने यात्रियों के लिए उत्तराखंड में आरटी पीसीआर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.

rt-pcr-is-not-mandatory-for-those-passengers-who-take-double-dose-of-vaccine
वैक्सीन की डबल डोज लगवाने वालों को राहत

By

Published : Jul 30, 2021, 10:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के काम होते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले यात्रियों को राहत दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश में पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए आरटी पीसीआर की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की परेशानियां कम होंगी.

उत्तराखंड में यात्रियों को दाखिल होने के लिए अब आरटी पीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी. बर्शते वे वैक्सीन को दोनों डोज लगा चुके हों. पुष्कर धामी सरकार ने राज्य में कोविड-19 के कम होते मामलों के चलते यह राहत दी है. सरकार की तरफ से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को डबल डोज वैक्सीनेशन पर पहले ही ये राहत दे दी गई थी. अब रेलवे और सड़क मार्ग से आने वाले लोगों को भी डबल डोज वैक्सीनेशन पर प्रदेश में बिना आरटी पीसीआर रिपोर्ट की अनुमति होगी.

पढ़ें-सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे किये घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

यही नहीं बॉर्डर पर अब इसे लेकर अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में रैपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट यात्रियों को साथ रखनी होगी. अच्छी बात यह है कि बॉर्डर पर और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जबरन रोककर रिपोर्ट दिखाने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details