देहरादून:2022 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव से पहले ठीक बीजेपी को झटका लगा है. आरएसएस नेता महेंद्र सिंह नेगी समेत उनके सैंकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. महेंद्र सिंह नेगी (गुरुजी) और उनके समर्थकों को पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस की सदस्यता दिलायी.
आज का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद ही खास है. वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और आरएसएस पृष्ठभूमि के बड़े नेता महेंद्र सिंह नेगी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. रायपुर थानों मार्ग स्थित महेंद्र सिंह नेगी के निवास पर सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.
बताया जा रहा कि महेंद्र सिंह नेगी करीब 3 दशकों से संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जुड़े रहे. हरीश रावत ने कहा कि महेंद्र सिंह नेगी को सारा देहरादून गुरुजी के नाम से जानता है. उन्होंने कहा कि जब से गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तब से कांग्रेस का 'श्रीगणेश' मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव को लेकर यह कारवां कांग्रेस को सत्तारूढ़ करने के लिए निकल पड़ा है.