ऋषिकेश: संघ प्रमुख इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. यहां वे चिंतन शिविर में भाग लेने आए हैं. वहीं रायवाला स्थित आरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पांच दिवसीय चिंतन शिविर में मंगलवार को सरसंघ चालक मोहन भागवत ने महर्षि अरविंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.
आश्रम में विश्व मंदिर भवन में प्रतिमा के अनावरण के दौरान दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर में महर्षि अरविंद का योग और दर्शन में महत्वपूर्ण स्थान रहा. हिंदुत्व के दर्शन को योग के माध्यम से विश्व पटल पर पहचान दिलाने में महर्षि अरविंद ने अहम भूमिका निभाई है, जिसे अब योगाचार्य आगे बढ़ा रहे हैं.