देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सूबे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में सदस्यता ग्रहण समारोह को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस भी सत्ता पाने की जुगत में है. जबकि, आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता के बीच कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां भी हैं. ऐसे में अब कांग्रेस पुरजोर तरीक से तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में रविवार को वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के बड़े नेता कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ प्रदेशभर के कई समर्थक भी कांग्रेस के कुनबे में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः'अलग-अलग राय अंतर्कलह की वजह, पार्टी में है एकता, सरकार बनाते ही अर्थव्यवस्था पर करेंगे फोकस'