देहरादून: राजधानी देहरादून में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां पॉलिसी मैच्योर होने के बाद फिक्स डिपॉजिट (एफडी) करने के नाम पर एक युवती और उसके जीजा के साथ लाखों की ठगी हो गई. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रीति नवानी निवासी राजेंद्र नगर ने पुलिस के एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि उसे दीपिका कोटनाला नाम की एक महिला का फोन आया था. महिला ने अपने आप को लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया था. महिला ने प्रीति को बताया कि उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है. पॉलिसी भुगतान प्राप्त करने के लिए कंपनी के खाते में धनराशि जमा करके फिक्स्ड डिपॉजिट करना पड़ेगा.