देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कांग्रेस से नाता छोड़कर अपने हाथ में झाड़ू थाम ली है. डॉक्टर आरपी रतूड़ी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है. देहरादून के पार्टी कार्यालय में संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट ने आरपी रतूड़ी और महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
आरपी रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस आपसी झगड़े में उलझी हुई है और भाजपा के साथ खुद कांग्रेस मुक्त भारत करने पर तुली हुई है. 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस सबक लेने को तैयार नहीं है. उत्तराखंड में कांग्रेस की इस हालत के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता जिम्मेदार हैं.
आप के हुए आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन पढ़ें- कमलेश रमन और डॉक्टर रतूड़ी के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप, मनाने में जुटे दिग्गज आरपी रतूड़ी ने कहा कि कांग्रेस की इसी अंतर्कलह और लगातार हो रही उपेक्षा से आहत होकर उन्होंने आप ज्वाइन करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर सत्ता का लालच होता है तो वह भाजपा में शामिल होते, लेकिन उन्हें राज्य के विकास के लिए लड़ाई लड़नी है. इसलिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है.
वहीं आप के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दोनों के ही पार्टी में शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस के काफी नेता उनके संपर्क में हैं. जल्द ही वो लोग भी पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि आरपी रतूड़ी पिछले 45 सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे. वहीं बीते तीन दशक से महिला कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कमलेश का पार्टी से मोह भंग हो गया था. दोनों ने आज कांग्रेस को हाथ छोड़कर अपने हाथों में झाड़ू थाम ली है. वहीं, कांग्रेस के एक बड़े नेता कुलदीप चौधरी ने भी कल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आप में शामिल होने का फैसला लिया.