उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः रविदास जयंती पर आज डायवर्ट रहेगा रूट, CM त्रिवेंद्र ने लिया आशीर्वाद

रविदास जयंती पर शनिवार को देहरादून में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान दोपहर 2.30 बजे से 5.30 तक रूट डायवर्ट रहेगा.

By

Published : Feb 7, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:52 PM IST

dehradun news
रविदास जयंती

देहरादून/डोईवालाःदेशभर में शिरोमणि रविदास जी का 643वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. रविदास जयंती के मौके पर शनिवार को देहरादून शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान दोपहर 2.30 बजे से 5.30 तक रूट डायवर्ट रहेगा. वहीं, पुलिस ने रूट प्लान देखकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. उधर, डोईवाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोभायात्रा में शिरकत की. जहां पर उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की प्रकाश पालकी का आशीर्वाद लिया.

डोईवाला में शोभायात्रा में शिरकत करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत.

रविदास जयंती पर शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक से आढ़त बाजार होते हुए धामावाला होकर गुजरेगी. जहां से डिस्पेंसरी रोड से दर्शन लाल चौक होते हुए लैंसडाउन चौक पहुंचेगी. उसके बाद कनक चौक से सर्वे चौक होते हुए करनपुर बाजार से होकर डीएल रोड पर खत्म होगी.

ये भी पढ़ेंःअसली तस्वीर! इन परिवारों तक नहीं पहुंच पाई 'सरकार', घास-फूस की झोपड़ी में रहने को मजबूर

ये है रूट प्लान-

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से दर्शनी गेट तक चलने की दशा में निरंजनपुर मंडी से सभी चौपहिया वाहनों को कमला पैलेस की ओर भेजे जाएंगे.
  • लाल पुल से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को निरंजनपुर मंडी और इंद्रेश अस्पताल की ओर भेजे जाएंगे.
  • बल्लीवाला से कांवली रोड की ओर आने वाले सभी वाहनों को बल्लूपुर और कमला पैलेस की ओर भेजे जाएंगे.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा दर्शनी गेट के पास करने की स्थिति में डायवर्ट प्वाइंटों को सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा डिस्पेंसरी रोड पर पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले सभी यातायात को तहसील चौक से दून चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले यातायात को दून चौक और लैंसडाउन चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा.
  • लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजे जाएंगे.
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा लैंसडाउन चौक पहुंचने से पहले दर्शन लाल चौक और बुद्धा चौक से कोई भी वाहन लैंसडाउन चौक की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा कनक चौक पहुंचने से पहले ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर आने वाले यातायात को ग्लोब चौकी और भेजे जाएंगे.
  • शोभायात्रा के कनक चौक से रोजगार तिराहे तक शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा सर्वे चौक पहुंचने से पहले दिलाराम चौक से बैनी बाजार की ओर जाने वाले सभी यातायात को बहल चौक से घंटाघर की और भेजे जाएंगे.
  • सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सर्वे चौक की ओर आने वाले सभी यातायात को कर्जन रोड तिराहे से कोरोनेशन तिराहे की ओर भेजे जाएंगे.
  • क्रॉस रोड से बैनी बाजार जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा.
  • वहीं, शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर बाजार पहुंचने पर सभी यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 7, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details