उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: राहुल गांधी की रैली के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट, जानें ट्रैफिक प्लान - uttarakhand news

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress National President Rahul Gandhi) दौरे के दौरान देहरादून में रूट डायवर्ट है. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान जानकर ही बाहर निकलें.

route diverted
route diverted

By

Published : Dec 15, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:53 AM IST

देहरादून:आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress National President Rahul Gandhi) का देहरादून दौरा है. राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात प्लान किया गया है. जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

कांग्रेस 16 दिसंबर को दून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में विशाल जनसभा व सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रतिभाग करेंगे. जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. जानिए कैसा रहेगा ट्रैफिक प्लान...

जीरो जोन व्यवस्था-

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर (कनक चौक, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा.
  • परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी.
  • सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
  • बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगी, बल्कि घंटाघर और तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा.
  • ओरियन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगी, बल्कि घंटाघर और दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा.

जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए ये है रूट और पार्किंग व्यवस्था-

  • ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेंगे. यहां सवारी उतारने के बाद सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरुद्वारा के पास स्थित ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जाएगा.
  • हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड और गुरु नानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा. पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड स्थित न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा.
  • चकराता और विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिंदाल पुल पर उतारकर 'द दून स्कूल' के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जाएगा. साथ ही छोटे वाहन (मैक्स, पिकअप और यूटीलिटी) बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र और पूर्व कार्यालय HNBGU के पास मैदान में पार्क करेंगे. पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड, कौलागढ़ चौक में पार्क किया जाएगा.
  • रुड़की और सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा. सभी बसें हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जाएगी.
  • मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे.
  • सांसद और विधायक के वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी.
  • सभी पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएंगी. जिस के लिए संबंधित पास धारकों के वाहनों द्वारा घंटाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे.

पढ़ें:उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा

विक्रमों के लिए रूट और डायवर्जन व्यवस्था की गई है-

  • 1 नंबर रूट ( राजपुर रोड ) के सभी विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे.
  • 2 नंबर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिए जाएंगे.
  • 3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी-जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे.
  • 5/8 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस कर दिए जाएंगे.
  • 9/11 नंबर रूट (प्रेमनगर और कौलागढ़ रूट) के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस कर दिए जाएंगे.

पढ़ें:CM धामी को हरीश रावत की हर मुद्दे पर बहस की चुनौती, स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर श्वेत पत्र की मांग

सिटी बसों के लिए रूट और डायवर्जन व्यवस्था की गई है-

  • आईएसबीटी से राजपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जा सकेंगी.
  • प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर कैंट होते हुए दिलाराम से कैनाल रोड होकर आईटी पार्क होते हुए सहस्त्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर जा सकेंगी.
  • रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कैनाल रोड होकर दिलाराम होते हुए न्यू कैंट रोड़ होकर बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर जा सकेंगी.
  • डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल से आईएसबीटी होकर सहारनपुर चौक होते हुए प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी.
  • रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बस रायपुर से आईएसबीटी होते हुए रिस्पना होकर गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी.

यह रहेंगे मुख्य बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट की व्यवस्था-

  • दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग और सहारनपुर चौक पर बैरियर लगाकर कार्यक्रम स्थल में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यहां से पैदल यात्री ही चेकिंग के बाद प्रवेश कर पाएंगे.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे. सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें. साथ ही मार्गों का प्रयोग करने वाले सभी स्थानीय वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया कार्यक्रम के दौरान रूटों के प्रयोग से बचें, दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details