देहरादून:आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress National President Rahul Gandhi) का देहरादून दौरा है. राहुल गांधी के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात प्लान किया गया है. जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
कांग्रेस 16 दिसंबर को दून के परेड ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में विशाल जनसभा व सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रतिभाग करेंगे. जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. जानिए कैसा रहेगा ट्रैफिक प्लान...
जीरो जोन व्यवस्था-
- परेड ग्राउंड के चारों ओर (कनक चौक, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा) सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा.
- परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेगी.
- सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएंगी, बल्कि आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
- बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगी, बल्कि घंटाघर और तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा.
- ओरियन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगी, बल्कि घंटाघर और दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा.
जनसभा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए ये है रूट और पार्किंग व्यवस्था-
- ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा चौक तक आ सकेंगे. यहां सवारी उतारने के बाद सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरुद्वारा के पास स्थित ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जाएगा.
- हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड और गुरु नानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा. पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड स्थित न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा.
- चकराता और विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिंदाल पुल पर उतारकर 'द दून स्कूल' के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जाएगा. साथ ही छोटे वाहन (मैक्स, पिकअप और यूटीलिटी) बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र और पूर्व कार्यालय HNBGU के पास मैदान में पार्क करेंगे. पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड, कौलागढ़ चौक में पार्क किया जाएगा.
- रुड़की और सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा. सभी बसें हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जाएगी.
- मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे.
- सांसद और विधायक के वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएगी.
- सभी पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में की जाएंगी. जिस के लिए संबंधित पास धारकों के वाहनों द्वारा घंटाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे.
पढ़ें:उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक, काशीपुर सहित 6 नए जिले बनाने की घोषणा