देहरादून:14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी, जिसके चलते शहरवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उसके लिए देहरादून पुलिस द्वारा देहरादून शहर का यातायात प्लान किया है. शोभायात्रा देहरादून शहर में दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक निकाली जाएंगी.
शोभायात्रा का रुट– अंबेडकर ग्राउण्ड डीएल रोड- बेनी बाजार- बहल चौक- राजपुर रोड- ग्लोब चौक-ओरियण्ट चौक- कनक चौक- सर्वे चौक- करनपुर- डीएल रोड अंबेडकर ग्राउण्ड पर समाप्त होगी.
- शोभायात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पहले ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले यातायात को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर भेजा जायेगा.
- शोभायात्रा का अगला हिस्सा बहल चौक पहुंचने से पहले दिलाराम चौक से ग्लोब चौक की ओर जाने वाले यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार चौक की ओर भेजा जायेगा, जबकि पिछला हिस्सा बहल चौक पास होने पर सर्वे चौक को सामान्य कर दिया जायेगा.
- शोभायात्रा का अगला हिस्सा ओरिएण्ट चौक से कनक चौक की ओर मुड़ने पर ओरिएण्ट चौक से कनक चौक की ओर जाने वाले यातायात को ग्लोब चौक की ओर भेजा जायेगा.
- शोभायात्रा के कनक चौक से सर्वे चौक के मध्य चलने की स्थिति में शोभायात्रा के साथ–साथ यातायात को भी रोक–रोककर संचालित किया जायेगा.
- शोभायात्रा के सर्वे चौक पहुंचने पर ईसी रोड और बेनी बाजार से आने–जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जायेगा.
- शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर चौकी पास करते ही सभी डायवर्ट स्थलों को सामान्य कर दिया जायेगा.