उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दून में शनिवार को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, रूट डायवर्ट, नया प्लान देखें

Dehradun route divert plan अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 20 जनवरी को देहरादून में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. यदि आप भी इस दिन घर से बाहर निकल रहे हैं, तो रूट डायवर्ट प्लान देखकर ही निकलें, ताकि आपको जाम का सामना न करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 3:52 PM IST

देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले राजधानी देहरादून में 20 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर देहरादून में रूट डायवर्ट और पार्किंग का नया प्लान बनाया गया है. ताकि आम आदमी को इस दौरान कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे शोभा यात्रा शुरू होगी. शोभा यात्रा का रूट खेल मैदान परेड ग्राउंड से कनक चौक होते हुए ओरियंट चौक होकर घंटाघर से पल्टन बाजार होकर डिस्पेन्सरी रोड से दर्शनलाल चौक होते हुए रेन्जर्स ग्राउंड रहेगा.
पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हुआ साधु संतों का पहला जत्था, बोले- रामकाज के लिए जा रहे अयोध्या

पार्किंग की व्यवस्था: पार्किंग स्थल रेन्जर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइन्ट, द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहनों, बसों के लिए पार्किंग) और बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहनों, बसों के लिए पार्किंग) ड्रॉपिंग प्वाइंट, घंटाघर (सभी चकराता रोड से आने वाली बसें), सर्वे चौक (राजपुर, रायपुर और हरिद्वार रोड से आने वाली बसें), बुद्धा चौक (सहारनपुर रोड से आने वाली बसें), डायवर्ट प्वाइंट आईएसबीटी, कांवली रोड की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक रेलवे गेट से वापस किये जाएंगे. धर्मपुर की ओर से आने वाले सभी विक्रम वाहन सीएमआई से वापस किये जाएंगे.

प्रेमनगर, कौलागढ़ की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक बिंदाल से वापस किये जाएंगे. राजपुर रोड की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा. सहस्त्रधारा रोड और मालदेवता की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किये जाएंगे.
पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तराखंड में रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किए आदेश

यातायात प्लान: जुलूस के दौरान परेड ग्राउंड से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक की ओर कोई यातायात नहीं जायेगा. रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जुलूस के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चौक, पैसिफिक और लैंसडाउन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा. राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जुलूस के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जायेगा, जो ईसी रोड होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

साथ ही दर्शनलाल, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जायेगा. जुलूस के डिस्पेन्सरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल जाने वाला यातायात दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा. जुलूस के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक, घंटाघर और तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा.
पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन

जुलूस के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर सभी स्थानों से उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुसार यातायात को सामान्य किया जायेगा. एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि राजपुर और रायपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले सभी वाहन चालकों से अपील है कि वह चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट और आराघर से प्रिन्स चौक का प्रयोग करें. साथ ही दोपहर 12 से तीन बजे तक परेड ग्राउंड, घंटाघर, दर्शनलाल, राजपुर रोड, ईसी रोड और बुद्धा चौक क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक रहेगा, इसलिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details