उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल देहरादून में डायवर्ट रहेगा रूट, घर से निकलने का है प्लान तो पढ़ लें ये खबर - देहरादून न्यूज

चेहल्लुम पर्व का जुलूस कल दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर डीएवी चौक से शुरू होकर सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से सीजेएम तिराहा, लैंसडाउन चौक होते हुए दर्शन लाल चौक से तहसील चौक होकर इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होगा. इस दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

chehlum festival

By

Published : Oct 19, 2019, 9:49 PM IST

देहरादूनःचेहल्लुम पर्व के मद्देनजर 20 अक्टूबर यानि कल शहर का रूट डायवर्ट रहेगा. इस दौरान शहर में जुलूस निकाला जाएगा. जिसे देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. जिससे किसी भी व्यक्ति को जाम में फंसकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जानकारी के मुताबिक, चेहल्लुम पर्व का जुलूस कल दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर डीएवी चौक से शुरू होकर सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से सीजेएम तिराहा, लैंसडाउन चौक होते हुए दर्शन लाल चौक से तहसील चौक होकर इनामुल्लाह बिल्डिंग पर समाप्त होगा.

ये भी पढ़ेंःदून अस्पताल: आठ महीने से खराब सिटी स्कैन मशीन, आखिर क्या खेल खेल रहे ये तीन IAS?

इन रूटों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट-

  • जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3, 5, 8, 2 नंबर रूट के विक्रमों का डायवर्ट किया जाएगा.
  • 3 नंबर रूट के विक्रम को रेसकोर्स चौक से वापस रेसकोर्स पीएनबी तिराहे से होते हुए आरती जंक्शन की तरफ भेजा जाएगा.
  • 5 नंबर रूट के विक्रम को माता वाला बाग कट से वापस भेजा जाएगा.
  • 8 नंबर रूट के विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेजा जाएगा.
  • 2 नंबर रूट के विक्रम और सिटी बस के साथ व्यावसायिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेज दिया जाएगा.
  • वहीं, जब जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होगा तो उस स्थिति में कुछ देर के लिए यूकेलिप्टस चौक से सर्वे चौक होकर बेनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जाएगा. तब सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • मनोज क्लीनिंग की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा.
  • बुद्धा चौक से लैंसडाउन की ओर कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.
  • आराघर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक कर पास किया जाएगा.
  • कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
  • जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौकी ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • ओरियंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जाएगा.
  • घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौकी की ओर भेजा जाएगा.
  • बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  • जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सभी यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा.
  • दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.

वहीं, चेहल्लुम पर्व के जुलूस शहर में निकलने के बाद उन जगहों की स्थिति को देखते हुए यातायात को तत्काल सामान्य किया जाएगा. उधर, देहरादून पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि जुलूस के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग करने से बचें. साथ ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details