उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की जनसभा के लिए इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्ट, देखिए प्लान - कांग्रेस

जनसभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी शहीदों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे.

इन मार्गों पर रहेगा रुट डायवर्ट

By

Published : Mar 15, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देहरादून आ रहे हैं. यहां वे परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके बाद राहुल पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे.

इन मार्गों पर रहेगा रुट डायवर्ट

पढ़ें-PAC जवानों को बड़ी मूंछें नहीं रखने का फरमान, सोशल मीडिया पर आदेश वायरल होने के बाद जांच शुरू

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी की इस रैली में प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ता पहुचेंगे. जिसके चलते आयोजन स्थल पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. साथ ही शहर में मार्गों का रूट डायवर्ट भी किया गया है, ताकि रैली के दौरान यातायात की सुविधा सुचारू बनी रहे और आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये रहेगा रूट प्लान

  • शुक्रवार को रिस्पना से परेड ग्राउंड को आने वाली बसें रिस्पना-धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी- आरा घर- टी जंक्शन-ईसी रोड-सर्वे चौक पर सवारियों को ड्रॉप कर वापस ईसी रोड-आरा घर चौक-टी जंक्शन-दामिनी चौक-गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क होगी.
  • वहीं, थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसें 6नंबर पुलिया-फव्वारा चौक-अग्रवाल बेकरी-आराघर-टी जंक्शन- आरा घर-ईसी रोड-सर्वे चौक पर सवारियों को ड्रॉप कर वापस ईसी रोड-आरा घर चौक-आराघर टी जंक्शन-दामिनी चौक से होते हुए गुरुद्वारे के पास खाली मैदान खड़ी होगी.
  • उधर, चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसें बल्लूपुर चौक-किशन नगर चौक-घंटाघर-दर्शन लाल चौक-लैंसडाउन चौक पर सवारियों को ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक-एमकेपी-गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा-रेस कोर्स चौक-बनू चौक-गुरुद्वारे के पास खड़ी होगी.
  • इसके साथ ही आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसें आईएसबीटी-कारगी चौक-पुरानी बाईपास चौक-माता मंदिर रोड- धर्मपुर चौक-अग्रवाल बेकरी-आरा घर-टी जंक्शन-ईसी रोड-सर्वे चौक पर संबंधित विभाग के कर्मियों को ड्रॉप कर वापस ईसी रोड-आरा घर चौक-दामिनी चौक-गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क होगी.
  • जबकि, राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बस राजपुर रोड-दिलाराम चौक-यू के लिप्टस चौक-सर्वे चौक होते हुए मंगला देवी स्कूल के ग्राउंड में खड़ी होगी.
  • परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की जनसभा कार्यक्रम के मद्देनजर अन्य स्थानों में भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें पवेलियन ग्राउंड, डूंगा हाउस, दून क्लब, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच व नगर निगम पार्किंग में छोटी गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था की गई है.

विक्रमों का रूट प्लान

  • रायपुर रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से यूटर्न लेंगे.
  • धर्मपुर रूट के विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक भेजे जाएंगे
  • आईएसबीटी और वसंत विहार रुट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम प्रभात टॉकीज से घुमा दिए जाएंगे.
  • राजपुर रोड रूट के विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ चलेंगे.

सीटी बसों का रूट

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएगी.
  • राजपुर रोड से आने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक से घंटा घर होते हुए राजपुर की तरफ जाएगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें धारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएगी.

बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउंड के चारों और यातायात व्यवस्था बनाने के लिए दो प्रकार के बैरियर की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें आउटर पॉइंट- सर्वे चौक, मनोज क्लीनिंग, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा पर पुलिस द्वारा 6 रस्सी लगाई जाएगी. वहीं इनर प्वाइंट में रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट तिराहा पर पुलिस द्वारा 5 रस्सी लगाई जाएगी.

देहरादून एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि शनिवार को परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर यातायात पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बारे में बता दिया गया है. राहुल की जनसभा में प्रदेश के हजारों को संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसलिए शहर में कई स्थानों पर रूट डायवर्ट करने के साथ पार्किंग व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है. परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जॉन रहेगा. जनसभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी शहीदों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे. उसकी भी व्यवस्था कर ली गई है.

Last Updated : Mar 15, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details