देहरादून:ईद को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है. नमाजियों की सुरक्षा के लिए ईद के दिन ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं. बड़े ईदगाह में होने वाली नमाजों के लिए अतरिक्त फोर्स की तैनाती भी की जाएगी.
ईद के दिन यानी 5 जून को देहरादून के घंटाघर चौक, बिंदाल, किशन नगर, बल्लूपुर चौक, कोलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाषनगर तिराहा, चांदनी चौक, मोथरोवाला और धर्मपुर चौक पर बैरियर प्वाइंट्स बनाया गया है, जहां पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा बिंदाल ईदगाह के लिए घंटाघर और चकराता रोड की तरफ से किसी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें-इस सीमांत क्षेत्र का 'विकास' इन परिवारों के लिये बना 'अभिशाप'
दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही किशन नगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट कोलागढ़ होते हुए दिलाराम बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, बल्लूपुर चौक पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.