उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 11, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:21 PM IST

ETV Bharat / state

त्योहारों पर राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन, देखें नया ट्रैफिक प्‍लान

त्योहारों पर राजधानी में ट्रैफिक लोड करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्‍लान बनाया है.

Route diversion in Dehradun
त्योहारों पर राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन.

देहरादून: धनतेरस और दिवाली पर राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. त्योहारों पर आमजन को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसीलिए एसपी ट्रैफिक ने यातायात प्लान बनाया और शहर के महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थल खोले जाने के लिए निरीक्षक यातायात और प्रभारी निरीक्षक और सीपीयू देहरादून को निर्देशित किया. सड़क को जाम मुक्त करने के लिए नो-पार्किंग जोन और सड़कों पर खड़े वाहनों को टोइंग किया जाएगा.

ट्रैफिक बढ़ने पर यातायात होगा डायवर्ट

  • पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा. केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे.
  • सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक पर दबाव अधिक होने पर आराघर से आने वाले यातायात को सीएमआई से एमकेपी चौक होते हुये सुभाष रोड बैनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
  • ओरिएंट चौक के बीच घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • दर्शन लाल चौक के बीच घंटाघर पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर दर्शन लाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • धर्मपुर चौक के बीच माता मंदिर रोड़ से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर भेजा जाएगा.
  • रिचीरिच तिराहे से आईजी कट तक वन-वे रहेगा. आईजी कट से रिचीरिच की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. सभी वाहन आईजी कट से पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुये चन्दरनगर कट से जा सकेंगे. वहीं शहर में के कई स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जाएगा.
    त्योहारों पर राजधानी में रहेगा रूट डायवर्जन.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: देहरादून सहित इन 6 शहरों में दो घंटे जला सकेंगे ग्रीन पटाखे

धनतेरस के मद्देनजर विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा

  • राजपुर रोड के 1 नंबर विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जाएंगे.
  • रायपुर रोड वाले 2 नम्बर विक्रम सर्वे चौक तक आएंगे और सर्वे चौक से वापस जाएंगे.
  • 3 नंबर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुये वापस रिस्पना जाएंगे.
  • 5, 8 नंबर विक्रम रेलवे गेट तक आएंगे और वापस जाएंगे.
  • 5-6,7 और 9 नंबर विक्रम बिन्दाल पुल तक आ सकेंगे और यहीं से वापस जाएंगे.

कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था

  • सुभाष रोड, एमकेपी रोड से आने वाले वाहनों के लिये रेंजर्स ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड में आम जनता अपना वाहन पार्क कर सकते हैं.
  • राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये एमडीडीए पार्किंग घण्टाघर, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बाएं ओर पार्किग, दर्शन लाल चौक से लैन्सडाउन चौक के बाएं ओर पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक से पहले बाएं ओर पार्किंग ( दीन दयाल पार्क के सामने) और घण्टाघर के बाएं ओर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  • धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग और बन्नू स्कूल पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
  • चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये जन पथ मार्केट बिन्दाल पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
  • सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये नगर निगम कार्यालय, राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एसएसपी कार्यालय पार्किंग और यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग व्यवस्था रहेगी.
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details