उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: बारिश में कच्चे मोटर मार्ग बने जानलेवा, हो सकती है दुर्घटना

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग जहां बाधित है तो वहीं, लोगों के लिए कच्चे मोटर मार्गों में भी सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है.

rough motorway
कच्चे मोटर मार्ग

By

Published : Aug 18, 2021, 9:19 AM IST

विकासनगर:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, इस भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के दिनों में कच्चे मोटर मार्ग पर सफर करना जान जोखिम में डालना है. इन मार्गों पर वाहनों के फिसलने की संभावना बनी रहती है. बालाजी लोक निर्माण विभाग ग्रामीण मोटर मार्गों से जेसीबी लगाकर मार्ग को सही तो करता है लेकिन मार्ग कच्चे होने के कारण यहां बारिश के दौरान दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बाद कच्चे मोटर मार्ग इन दिनों खतरनाक साबित हो रहे हैं. कहीं मार्गों पर कटिंग का काम चल रहा है तो कहीं मार्ग पर रोड़ी कंकर नजर आ रहे हैं. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बारिश के दिनों में कच्चे मोटर मार्गों पर चलना खतरे से खाली नहीं है.

जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सफर.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में गांव तक पहुंचने के लिए लोगों के पास एक मात्र कच्चे मोटर मार्ग ही साधन है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय की जनता द्वारा सरकार को ऐसे कच्चे मोटर मार्ग का डामरीकरण करने के लिए कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया. बावजूद इसके वर्षों से इन कच्चे मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ है.

पढ़ें:उत्तराखंड में कोठियाल के कंधों पर 'आप' का भार, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

वहीं, वाहन चालक भानू प्रकाश सकलानी ने बताया कि कच्चे मोटर मार्गों पर बारिश के दिनों अक्सर स्लाइडिंग होती है. सड़क पर मिट्टी के कारण बारिश में मार्ग पर बहुत फिसलन हो जाती है. जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. ऐसे में विभाग व सरकार को चाहिए कि कच्चे मोटर मार्गो का डामरीकरण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details