विकासनगर:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, इस भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के दिनों में कच्चे मोटर मार्ग पर सफर करना जान जोखिम में डालना है. इन मार्गों पर वाहनों के फिसलने की संभावना बनी रहती है. बालाजी लोक निर्माण विभाग ग्रामीण मोटर मार्गों से जेसीबी लगाकर मार्ग को सही तो करता है लेकिन मार्ग कच्चे होने के कारण यहां बारिश के दौरान दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बाद कच्चे मोटर मार्ग इन दिनों खतरनाक साबित हो रहे हैं. कहीं मार्गों पर कटिंग का काम चल रहा है तो कहीं मार्ग पर रोड़ी कंकर नजर आ रहे हैं. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बारिश के दिनों में कच्चे मोटर मार्गों पर चलना खतरे से खाली नहीं है.