उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लोगों का सहारा बना देहरादून का 'रोटी बैंक'

देहरादून नें फंसे लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठनों ने पहल करते हुए रोटी बैंक की स्थापना की.

roti bank
लोगों का सहारा बना 'रोटी बैंक'

By

Published : Apr 13, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:09 PM IST

देहरादून:लॉकडाउन होने से परेशानी झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए रोटी बैंक बनाया गया है. लॉकडाउन चलते उत्तराखंड के चकराता, त्यूणी, जौनसार-बावर जैसे दुर्गम पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ दूसरे राज्यों के मजदूर भी देहरादून में फंसे हुए हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों की लोगों की मदद के लिए देहरादून के सामाजिक संगठनों ने अनोखी पहल करते हुए रोटी बैंक की स्थापना की.

लोगों का सहारा बना 'रोटी बैंक'

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: तीन दिन बाद खुले बैंक, लॉकडाउन के प्रति दिखी जागरूकता

रोटी बैंक के कार्यकर्ता हर घर से रोटियां एकत्र करते हैं. फिर उसके साथ चावल, दाल और सब्जी बनाकर जरूरतमंद और असहाय लोगों की भूख मिटा रहे हैं. इसके साथ ही आरएसएस के कार्यकर्ता भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब, असहाय लोगों के बीच राशन और खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. आरएसएस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक देश लॉकडाउन रहेगा, तब तक वो गरीब और असहाय लोगों की मदद करते रहेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details