उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: रोटरी क्लब ने पीएम केअर्स फंड में दो लाख रुपए दान दिए - रोटरी क्लब ऋषिकेश

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के जरिए पीएम केअर्स फंड में दो लाख रुपए जमा कराए हैं.

कोरोना से जंग
कोरोना से जंग

By

Published : Jun 18, 2020, 1:33 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए निजी संस्थाए भी सरकार की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रही है. रोटरी क्लब ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पीएम केअर्स फंड में दो लाख रुपए की राशि दान की. दो लाख रुपए का ये चेक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को उनके बैराज स्थित कैंप कार्यालय में सौंपा गया.

पढ़ें-हरकी पैड़ी पर दिखा बंदरों का आतंक, गंगा आरती के दौरान मचाते हैं उत्पात

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब ने लॉकडाउन के समय में जरूरतमंद लोगों की सेवा का कार्य निष्ठापूर्वक किया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई सरकार अपने स्तर पर लड़ रही है, लेकिन इस लड़ाई में सभी लोग अपने-अपने स्तर पर सरकार का सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले ही भी रोटरी क्बल ने दो लाख रुपए की सहायता राशि पीएम केअर्स फंड में जमा करवा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details