मसूरीः रोटरी क्लब मसूरी ने विभिन्न स्कूलों के 130 निर्धन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की. मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित रोटरी छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत सवा तीन लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी गई. जिसमें आईपीएस अपर्णा कुमार और मशहूर लेखक नीलेश मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
आईपीएस अपर्णा कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब की ओर से बीते 20 सालों से लगातार निर्धन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के साथ कॉपी किताबें वितरित की जा रही है, जो एक सराहनीय कदम है. इस तरह के कार्य अन्य संस्थाओं को भी करने चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे उन गरीब छात्रों को लाभ मिलता है, जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आगे पढ़ नहीं पाते. इससे उनके जीवन को नई उर्जा मिलेगी और छात्र भी अपने परिवार व देश का नाम रोशन करेंगे.