देहरादून: नए साल के मौके पर होने वाले दुर्घटनाओं को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है. इसके लिए डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर को जारी कर दिया गया है. यह रोस्टर नए साल के पहले दिन और अगले दिन तक प्रभावी रहेगा.
दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल के मुताबिक नए साल को लेकर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने बताया ठंड के मौसम की वजह से सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज भी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते हैं. इसको देखते हुए दो अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया आपातकालीन विभाग के नोडल अधिकारी को इमरजेंसी की स्थितियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है.दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया नव वर्ष को देखते हुए ऑर्थोपेडिक सर्जन, फिजिशियन, जनरल सर्जन की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.