रुड़की:बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस ने 13 बाइक के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
भगवानपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को रोकने के बाद बाइक के दस्तावेज मांगे तो उसके पास कागज नहीं थे. पुलिस के द्वारा पुछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की होने की बात कही. वहीं आरोपी से पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार कर 12 बाइक बरामद की गईं.
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं.
पढ़ें- 360 करोड़ की ठगी: कई राज्यों में STF की छापेमारी, 6 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी संजू कुमार मूल रूप से जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दूसरा आरोपी कामिल भगवानपुर थाना क्षेत्र के छापुर का निवासी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है.