उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी', 12 पार्षदों ने भी ली पार्टी की सदस्यता

By

Published : Jul 12, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 5:33 PM IST

निकाय चुनाव में बागी हुए रुड़की से मेयर गौरव गोयल ने बीजेपी फिर से ज्वाइन कर ली है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गौरव गोयल और रुड़की नगर निगम के 12 पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

Gaurav Goyal Join BJP
गौरव गोयल बीजेपी में शामिल

देहरादून :रुड़की नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी गौरव गोयल को भाजपा ने वापस अपने कुनबे में शामिल कर लिया है. वहीं, रुड़की नगर निगम के 12 और पार्षदों ने भी रविवार को भाजपा की सदस्यता ली.

देहरादून भाजपा मुख्यालय पर हुए इस सदस्यता समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिन्होंने बागी मेयर के साथ-साथ 12 पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी'

पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त, 543 लोगों को किया गिरफ्तार

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भले गौरव गोयल कुछ परिस्थितियों के चलते निकाय चुनाव में निर्दलीय लड़े थे, लेकिन वास्तविक रूप से वह भाजपा से बिल्कुल भी जुदा नहीं थे. उनकी विचारधारा हमेशा ही भाजपा के साथ शामिल रही है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी कहा कि प्रदेश में आज नगर निकायों में से 5 भाजपा के सिंबल पर जीत कर आए हैं. अब मेयर भी बीजेपी के हो गये हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details