देहरादून:अनलॉक के प्रथम चरण में लॉकडाउन में छूट मिलने से हर क्षेत्र में धीरे-धीरे काम-काज पटरी पर लौटने लगा है. लेकिन रुड़की में जल संस्थान द्वारा कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप है. जिसको लेकर रुड़की मेयर गौरव गोयल ने देहरादून जल संस्थान के महाप्रबंधक से कार्यों में सुधार के साथ ही तेजी लाने को कहा.
देहरादून जल संस्थान मुख्यालय पहुंचे रुड़की मेयर गौरव गोयल में बताया कि शहर में ADB के माध्यम से किये गए कार्यों की गुणवत्ता बेहद चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि सीवर के कार्यों में बहुत ज्यादा लापरवाही बरती गई है. कई जगहों पर सीवरेज और पेयजल की लाइनें टूटी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहर के बीच में कई जगहों पर कनेक्शन नहीं दिया गया है, जबकि जनता द्वारा सभी तरह के टैक्स का भुगतान किया जा रहा है, तो सबको उसका अधिकार मिलना चाहिए.