उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन को लेकर स्थापना दिवस के दिन होगा फैसला - Union Cabinet Secretary Meeting

आगामी 9 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ बैठक होनी है, जिसमें रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन को लेकर चर्चा होनी है.

Roorkee-Deoband Railway Line
मुख्य सचिव ओम प्रकाश

By

Published : Nov 7, 2020, 9:44 PM IST

देहरादून:रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन को लेकर उत्तराखंड शासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. इस प्रोजेक्ट को लेकर आगामी 9 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ बैठक होनी है, जिसको लेकर शासनस्तर पर तैयारियां की गई है.

रुड़की-देवबंद रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव ने बताया कि 9 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक ली जानी है, जिसको लेकर शासन स्तर पर अपनी तरफ से पूरी तैयारी की जा रही हैं. यह उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश का विषय है. इसलिए उत्तराखंड तरफ से तमाम विषयों पर पहले ही चर्चा की जा रही है, ताकि आगामी 9 तारीख को होने वाली बैठक में इन विषयों को रखा जा सके.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का विस्फोटक बयान- कई बार हुई सरकार गिराने की कोशिश, दी जाती रही हैं धमकियां

रुड़की-देवबंद रेलवे में उत्तराखंड से दो बड़े विषयों पर चर्चा होनी है. मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यरूप से इसमें भूमि अधिग्रहण का विषय है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में हरिद्वार जिले के 4 गांवों का विषय है, जिनमें भूमि अधिग्रहण पर चर्चा होनी है. जिस पर रेलवे बोर्ड का जवाब आना है. साथ ही इसके अलावा दूसरा विषय यह है कि कब्जे को लेखक समय भी स्पष्ट किया जाना है, जिसको लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी जो निर्णय देंगे उसके बाद आगे को कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details