देहरादून:रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन को लेकर उत्तराखंड शासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. इस प्रोजेक्ट को लेकर आगामी 9 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ बैठक होनी है, जिसको लेकर शासनस्तर पर तैयारियां की गई है.
रुड़की-देवबंद रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव ने बताया कि 9 नवंबर को केंद्रीय कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक ली जानी है, जिसको लेकर शासन स्तर पर अपनी तरफ से पूरी तैयारी की जा रही हैं. यह उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश का विषय है. इसलिए उत्तराखंड तरफ से तमाम विषयों पर पहले ही चर्चा की जा रही है, ताकि आगामी 9 तारीख को होने वाली बैठक में इन विषयों को रखा जा सके.